Karwa Chauth 2020: पहली बार करवा चौथ कैसे करें | पहली बार करवा चौथ का व्रत कैसे करें | Boldsky

2020-11-02 68

If you are going to keep the fast of Karva Chauth for the first time, then it is important to know some basic things. Every year, Karva Chauth fast is observed on the Chaturthi Tithi of Krishna Paksha of Kartik month. This time Karva Chauth is falling on 4 November. On Karva Chauth, women observe a fast, wishing their husband a long life, and perform 16 pooja and offer prayers. After fasting for the whole day, women open their fast after seeing the moon in the evening. The plate decorated for worship in Karva Chauth fast has special significance. In addition to vermilion, roli, water and dry fruits, it is necessary to have a clay lamp in the puja plate.

अगर आप पहली बार करवा चौथ का व्रत रखने जा रही हैं तो कुछ बेसिक बातें जानना जरूरी है. हर साल कार्तिक मास के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. इस बार करवा चौथ 4 नवंबर को पड़ रहा है. करवा चौथ पर महिलाएं पति की लंबी आयु की कामना करते हुए व्रत रखती हैं और 16 शृंगार करके पूजा-अर्चना करती हैं. दिन भर व्रत रहने के बाद शाम को चांद देखकर महिलाएं अपना व्रत खोलती हैं. करवा चौथ व्रत में पूजा के लिए सजाई गई थाली का विशेष महत्‍व होता है. पूजा की थाली में सिंदूर, रोली, जल और सूखे मेवे के अलावा मिट्टी के दीए का होना जरूरी होता है. पहली बार करवा चौथ कैसे करें, जानें पहली बार करवा चौथ का व्रत कैसे करें ।

#KarwaChauth2020 #KarwaChauthFirstTimeInHindi

Videos similaires